Begin typing your search...

अमेरिका में अगस्त्य नंदा की चालबाज़ी, नाना अमिताभ के नाम पर 2 साल तक खाया फ्री खाना

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 16 के होस्ट हैं. इस शो के दौरान वह अक्सर अपने फिल्मी करियर और जीवन से जुड़ी किस्से सुनाते हैं. 18 अक्टूबर को इस शो में कार्तिक आर्यन विद्या बालन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 का प्रमोशन करने जाएंगे.

अमेरिका में अगस्त्य नंदा की चालबाज़ी, नाना अमिताभ के नाम पर 2 साल तक खाया फ्री खाना
X
( Image Source:  Credit- @agastyanandaaa )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Oct 2024 7:18 PM IST

अमिताभ बच्चन बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक होस्ट भी हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि सोनी चैनल के शो कौन बनेगा करोड़पति को बिग बी से बेहतर कोई होस्ट नहीं कर सकता है. इस शो में अमिताभ अक्सर अपनी फैमिली से जुड़े मजेदार किस्से सुनाते हैं.

दीवाली के मौके पर कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया रिलीज होगी. ऐसे में स्टार्स फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच 18 अक्टूबर को बिग बी के सबसे फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में विद्या बालन और कार्तिक आर्यन हॉट सीट पर नजर आएंगे. इस एपिसोड का नाम सवालों की भूल भुलैया रखा गया है. इस दौरान अमिताभ ने बताया कि कैसे उनके पोते ने न्यू यॉर्क में उनके नाम पर 2 साल तक फ्री में खाना खाया था. चलिए जानते हैं इस बारे में.

अगस्त्य ने फ्री में खाया खाना

इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने पोते अगस्त्य नंदा से जुड़ी एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. यह बात तब की है, जब अगस्त्य न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान वह एक ऐसे भारतीय रेस्टोरेंट में जाते हैं, जहां एक डिश का नाम अमिताभ बच्चन है. अब यह जान अगस्त्य ने रेस्टोरेंट स्टाफ से उस डिश के बारे में पूछा. जब उन्होंने यह फूड खा लिया, तब उन्होंने स्टाफ से कहा, “आप जानते हैं, वह मेरे नाना जी हैं.” यह सुन शुरुआत में उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद अगस्त्य ने उन्हें फोन पर फोटो दिखाई, जिसके बाद अगस्त्य ने दो साल तक रेस्टोरेंट से फ्री में खाना खाया. इस पर कार्तिक हंसते हुए कहते हैं, "सर, जब भी मैं जुहू में खाने जाता हूं, तो वे मुझसे पूरा पैसा वसूलते हैं!"

कौन हैं अगस्त्य नंदा?

अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के बेटे हैं. अगस्त्य ने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब वह जल्द ही श्रीराम राघवन की वॉर ड्रामा फिल्म इक्कीस में नज़र आएंगे.

वहीं, अगस्त्य के नाना अमिताभ बच्चन Kalki 2898 AD के बाद हाल ही में रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे. यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म में अमिताभ सत्यदेव का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में बिग बी का एक डायलॉग है, "न्याय में देरी न्याय से इनकार करने के समान है; जल्दबाजी में दिया गया न्याय, न्याय को दफनाने के समान है. यह इंकाउंटर किलिंग्स के खिलाफ उनके विरोध को दिखाता है.

Amitabh Bachchan
अगला लेख