Begin typing your search...

पत्नी ट्विंकल के इशारे पर चलते हैं अक्षय कुमार, प्रोड्यूसर संग मनमुटाव का सुनाया पुराना किस्सा

अक्षय कुमार ने कनाडा की सिटीजनशिप छोड़ दी है और इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया है. अब वह सच्चे भारतीय बन चुके हैं. वह दिल, दिमाग और आत्मा से हमेशा से ही इंडियन थे. वहीं, अक्षय कुमार ने यह भी बताया कि उनकी फिल्मों को लेकर ट्विंकल खन्ना कैसे रिएक्ट करती हैं.

पत्नी ट्विंकल के इशारे पर चलते हैं अक्षय कुमार, प्रोड्यूसर संग मनमुटाव का सुनाया पुराना किस्सा
X
( Image Source:  Instagram/twinklerkhanna )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Nov 2024 7:18 PM IST

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बीच एक प्यारा और मजेदार रिश्ता है. ये कपल अक्सर फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ न कुछ शेयर करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या ट्विंकल उनके काम की आलोचना करती हैं, तो इस पर एक्टर सच बताने से पीछे नहीं हटे.

चूंकि इस बातचीत में अजय देवगन भी थे. इसलिए अजय ने भी बताया कि उनकी पत्नी काजोल के साथ-साथ उनके बच्चे भी हमेशा उनके काम के बारे में सच बोलते हैं. इस दौरान अक्षय ने एक प्रोड्यूस के साथ मनमुटाव का किस्सा सुनाया, जिसके बाद उनके हाथ फिल्म नहीं लगी.

'ये बेकार सीन है'

अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा मैं अपनी पत्नी को स्क्रीनिंग पर नहीं ले जाता हूं. इसलिए मुझे ट्विंकल के साथ बैठकर उन्हें फिल्म दिखानी पड़ती है और फिल्म के दौरान मेरे कानों में आवाज आती है- यह बेकार सीन है. इतना ही नहीं, मेरी वाइफ कहती हैं कि यह बहुत खराब है, क्लाइमेक्स बहुत लंबा है. साथ ही, वह कमेंट करती रहती हैं.

प्रोड्यूसर के सामने फिल्म को बताया बकवास

पहली बार जब मैं उन्हें अपने ट्रायल के लिए ले गया था, तो प्रोड्यूसर आए और पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. इस पर ट्विंकल ने उनके सामने फिल्म को बकवास कहा. इसके बाद इस प्रोड्यूसर ने कभी मेरे साथ काम नहीं किया.

साथ ही, अक्षय ने बताया कि वह सिर्फ बुराई ही नहीं अच्छा भी कहती हैं. एक्टर ने कहा जब भी ट्विंकल को कोई चीज़ पसंद आती है, तो वह उसकी तारीफ करती हैं. ट्विंकल को मेरी फिल्म खेल खेल पसंद आई. भले ही यह फिल्म नहीं चली, लेकिन मेरे दिल में यह एक हिट फिल्म थी.

अजय देवगन ने कही ये बात

इस इंटरव्यू में अजय देवगन ने बताया कि उन्हें भी अपने परिवार से भी ऐसी ही रिएक्शन मिलते हैं. एक्टर ने कहा- काजोल और उनके बच्चे भी एक जैसे हैं. नई जनरेशन के साथ हम खुद को अपग्रेड करते हैं और हम मानसिकता को भी जानते हैं. इसलिए हम सीखते हैं कि क्या काम कर रहा है.


Akshay Kumar
अगला लेख