एफिल टॉवर के सामने नहीं थी शूटिंग करनी की परमिशन, गोविंदा ने हीरो नंबर 1 का गाना 15 मिनट में किया शूट
गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार रह चुके हैं. उन्होंने बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी हैं. वहीं, गोविंदा के लेटलतीफे के चर्चे बेहद आम थे, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वह अपना काम पूरा करने में कितने तेज हैं.

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा अपनी एक्टिंग से लेकर डांस तक के लिए फैंस के पसंदीदा थे. वहीं, वह अपनी लेटलतीफी के लिए भी जाने जाते थे.लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग ही बात करते हैं कि वह सेट पर कितनी जल्दी अपना काम कर लेते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर अभिषेक बनर्जी ने गोविंदा से जुड़ा एक किस्सा सुनाया, जिसके बारे में उन्हें डेविड धवन ने बताया था.
अभिषेक ने शेयर किया कि गोविंदा "बेहद टैलेंटेड " थे, जो 12 घंटे का काम सिर्फ दो घंटे में खत्म कर देते थे. साथ ही, उन्होंने वह बात भी बताई जब वह हीरो नंबर 1 सॉन्ग के लिए पेरिस में शूटिंग कर रहे थे.
शूट करने की नहीं थी परमिशन
अभिषेक ने द लल्लनटॉप के साथ बातचीत करते हुए बताया "एक बार डेविड सर ने मुझे बताया कि वे पेरिस में एफिल टॉवर के पास कुछ शूट कर रहे थे. उन्हें वहां एक सेगमेंट शूट करना था, यह शायद हीरो नंबर 1 था, लेकिन उन्हें वहां शूटिंग करने के लिए परमिशन नहीं थी, साथ ही उनके पास ज़्यादा समय नहीं था
इस पर गोविंदा ने उनसे बस इतना कहा कि 'आप कैमरा चालू करें' और उन्हें जो भी शूट करना था, गाने के स्टेप्स, उन्होंने ग्रुप के साथ सिर्फ़ 15-20 मिनट में कर दिए और उनका काम हो गया. इसके बाद वे वहां से चले गए. करिश्मा कपूर भी इस गाने का हिस्सा थीं. इस पर अभिषेक ने कहा, "आज आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानता जो ऐसा कर सके.
मुझे नहीं पता कि कोई ऐसा करने के लिए इतना प्रोफेशनल है या नहीं. यह भी एक तरह का प्रोफेशनिलिज्म है कि आपको पता है कि आपके पास कम टाइम है और आपको काम पूरा करना है.
3 दिन तक सेट पर नहीं थे
इससे पहले, YouTube चैनल रिव्यूरॉन रौनक कोटेचा के साथ बातचीत में प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने कहा था कि हीरो नंबर 1 की शूटिंग के दौरान गोविंदा तीन दिनों तक सेट पर नहीं आए, लेकिन जब वे आए, तो उन्होंने लगभग सारा काम एक ही दिन में पूरा कर दिया था. उन्होंने बताया कि 75 लोगों की एक यूनिट तीन दिनों तक स्विट्जरलैंड में बेकार बैठी रही, क्योंकि गोविंदा वहां नहीं पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने एक्टर की तारीफ करते हुए कहा "7:30 बजे, उन्होंने पहला शॉट दिया. यह फिल्म का नंबर 1 गाना था. उन्होंने एक दिन में गाने का 70 प्रतिशत हिस्सा पूरा कर लिया था. यह काबिले तारीफ है.”