Begin typing your search...

आमिर खान और विनेश फोगाट की वीडियो कॉल पर हुई बात, तस्‍वीरें वायरल

सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि विनेश फोगाट कई लोगों के साथ खाने की टेबल पर बैठी हुई हैं। उनके हाथ में फोन है और उस पर आमिर खान दिखाई दे रहे हैं।

आमिर खान और विनेश फोगाट की वीडियो कॉल पर हुई बात, तस्‍वीरें वायरल
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 2 Sept 2024 7:54 PM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कुछ दिनों पहले रेसलर विनेश फोगाट से वीडियो कॉल पर बात की। इस बातचीत की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज के आने के बाद से फैंस कह रहे हैं कि 'दंगल 2' की तैयारी हो रही है। बता दें, बीते दिनों पेरिस ओलंपिक्‍स में दमदार प्रदर्शन के बावजूद कुछ ग्राम वजन बढ़ने के कारण विनेश को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।

आमिर ने दी विनेश को बधाई

सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि विनेश फोगाट कई लोगों के साथ खाने की टेबल पर बैठी हुई हैं। उनके हाथ में फोन है और उस पर आमिर खान दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर ने ओलंपिक्‍स में दमदार परफॉर्मेंस के लिए विनेश को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने विनेश की कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग की भी सराहना की। आमिर ने कहा कि उनका (विनेश) सफर उनके कैरेक्टर की गवाही देता है। तस्वीरों में दिख रहा है कि बातचीत के दौरान दोनों मुस्करा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे 'दंगल 2' की चर्चा

उधर, आमिर खान और विनेश फोगाट की बातचीत की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर 'दंगल 2' की भी चर्चा होने लगी है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'दंगल 2 आने वाली है।' एक अन्‍य यूजर ने लिखा, 'फिल्म बनने वाली है।' इससे पहले जब विनेश ने पेरिस ओलंपिक्‍स के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, तब भी सोशल मीडिया पर ऐसी ही चर्चा हो रही थी।

दंगल के बाद रेसलिंग के करीब आए आमिर

आमिर खान रेसलिंग और रेसलर्स के काफी करीब रहे हैं और इसकी वजह साल 2016 में आई उनकी फिल्म 'दंगल' है। इसमें उन्होंने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था। इस फिल्म में वह अपनी बेटियों गीता और बबीता फोगाट को रेसलिंग सिखाते हैं।

इन फिल्‍मों में दिखेगा आमिर का काम

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर अब अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है। इसके अलावा आमिर 'लाहौर 1947' भी बना रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में होंगे।

Aamir KhanVinesh Phogat
अगला लेख