Begin typing your search...

रहनुमा बनकर आया, नौकरी के नाम पर ठग लिए 6 लाख; फिर...

दो साल पहले संकट की घड़ी में आरोपी पीड़िता के पास रहनुमा बनकर आया था और फिर नौकरी का झांसा देकर 6 लाख रुपये ठग लिए. पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है.

रहनुमा बनकर आया, नौकरी के नाम पर ठग लिए 6 लाख; फिर...
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 7 Sept 2024 10:11 AM

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रहनुमा बनकर आए एक युवक ने नौकरी के नाम पर एक युवती के साथ छह लाख की ठगी की है. जब दो साल बाद भी आरोपी ना तो नौकरी लगवा पाया और ना ही पैसे वापस किया तो पीड़ित युवती को शक हुआ. अब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी है. इस शिकायत के आधार पर जगदलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह मामला जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र में गांधी नगर का है. पुलिस के मुताबिक दो साल पहले पीड़िता किसी संकट में थी. इसी दौरान आरोपी रहनुमा बनकर उसके संपर्क में आया था. इसी दौरान आरोपी ने युवती को झांसा दिया कि वह सरकारी नौकरी भी लगवा सकता है.

इसके बाद युवती ने अपनी बहन की नौकरी के लिए बात की. इसके बाद आरोपी ने दो बार में युवती से छह लाख रुपये ठग लिए. इस बात के दो साल गुजरने के बाद भी जब युवती को नौकरी नहीं मिली तो उसने बोधघाट थाने शिकायत दी. अब पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. पीड़ित युवती कुमारी पारो मौर्य (30) ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी का नाम अजीत दीक्षित है. आरोपी ने साल 2021 से 2022 के बीच उससे ऑनलाइन व ऑफलाइन रुपये लिए थे. उसने भरोसा दिया था कि उसकी बहन रत्ना को वह आत्मानद स्कूल में नौकरी पर लगवा देगा.

दो साल बाद भी नहीं मिली नौकरी

उस समय आरोपी ने यह भी बताया था कि रत्ना को पहले नौ हजार रुपये वेतन मिलेगा और प्रोवेशन पूरा होने के बाद उसकी तनख्वाह 24 हजार रुपये हो जाएगी. इससे उसका पूरा परिवार बहुत खुश था. लेकिन दो साल बाद भी रत्ना को नौकरी नहीं मिली है. पीड़िता ने बताया कि अब तो आरोपी उनका फोन भी नहीं उठा रहा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बार बार प्रयास करने के बाद भी जब आरोपी से संपर्क नहीं हो पाया तो वह उसके घर भी गई, लेकिन आरोपी ने मिलने से भी मना कर दिया. आखिरकार परेशान होकर उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.

crime
अगला लेख