डीजे पर डिस्को के सगे भाइयों समेत तीन की पीट-पीटकर हत्या, मचा बवाल
दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश थी ही, डीजे पर नाचने को लेकर नया झगड़ा हो गया.इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से पीट कर तीन लोगों की हत्या कर दी है.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शनिवार की रात डीजे पर डिस्को के लिए बवाल हो गया. देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ा कि करीब दर्जन भर लोगों ने 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में दो सगे भाई हैं. सूचना मिलने पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंचे शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पुरानी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह वारदात दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र में नंदिनी खुन्दिनी गांव का है. पुलिस के मुताबिक शनिवार को गांव में शीतल गणेश समिति की ओर से डीजे लगाया गया था. इसमें मनपसंद गाना बजाने और नाचने के लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट और फिर खूनी संघर्ष में बदल गई. इस दौरान धन्नू यादव और उसके साथियों ने आकाश पटेल, करन, वासु और राजेश यादव के साथ मारपीट की. इसके बाद आकाश पटेल के साथी 8 से 10 लोगों को बुला लाया और फिर दूसरे पक्ष के लोगों के साथ लाठी डंडे चले. इस दौरान लाठी लगने से करण यादव, वासु यादव और राजेश यादव बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि आकाश को भी काफी चोटें आई.
पुरानी रंजिश में हुई वारदात
इन सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने करण यादव, वासु यादव और राजेश यादव को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं आकाश को गंभीर हालात में भर्ती कर लिया गया है. नंदिनी थाना पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में पहले से रंजिश चल रही थी. डीजे में नाचने का विवाद इस रंजिश में आग में घी का काम किया. फिलहाल पुलिस घटना से संबंधित सभी तथ्यों की जांच कर रही है. इस मामले में दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इन सभी से पूछताछ हो रही है. उधर, गांव के लोगों को जैसे ही तीन लोगों के मरने की खबर मिली, लोग आक्रोशित हो गए और रात में ही नंदिनी थाने का घेराव कर दिया.