Begin typing your search...

साथ में पीया शराब, फिर बना जल्लाद; जलती लकड़ी से पीटकर पत्नी की हत्या

हत्या से पहले पत्नी के साथ बैठकर आरोपी ने शराब पीया, फिर नशा चढ़ने पर उसने खाना मांगा. पत्नी ने कहा कि खाना बना ही नहीं है तो नाराज होकर आरोपी ने उसे मार डाला.

साथ में पीया शराब, फिर बना जल्लाद; जलती लकड़ी से पीटकर पत्नी की हत्या
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 6:53 PM IST

छत्तीसगढ़ के बलराम पर से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. इसमें एक युवक ने अपनी ही पत्नी की चूल्हे में जलती लकड़ी से पीट पीटकर हत्या कर दी है. इस वारदात से पहले आरोपी पति ने अपनी पत्नी के साथ बैठकर शराब पीया. जब दोनों नशे में टुन्न हो गए तो इनके बीच खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी की जान ले ली है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. मामला बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में डहूबाग गांव में 27 अगस्त का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले 38 वर्षीय बुधू कोरवा वारदात के दिन गांव में घूम घूमकर शराब पी रहा था. देर शाम वह घर लौटा तो अपनी पत्नी सुखमनिया के साथ भी बैठकर शराब पीया.

शराब खत्म हो गई तो आरोपी ने अपनी पत्नी से खाना लाने को कहा. उस समय पत्नी ने बताया कि खाना तो अभी बना ही नहीं. इस बात पर आरोपी आग बबूला हो गया और मारपीट करने लगा. इस दौरान आरोपी ने चूल्हे में से जलती हुई लकड़ी उठाकर अपनी पत्नी के ऊपर ताबड़तोड़ वार किए. इससे काफी देर तक उसकी पत्नी चींखती चिल्लाती रही और आखिर में दम तोड़ दिया. आरोपी के घर में शोर शराबा होने पर पास पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए. पड़ोसियों ने ही मामले की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा

पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट में पता चला है कि महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है. उसके शरीर पर कई जगह जलने के भी निशान मिले हैं. करीब छह महीने पहले आरोपी की पत्नी पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक के साथ भाग गई थी. हालांकि कुछ दिन पहले ही आरोपी को उसकी लोकेशन मिली तो वह पत्नी के प्रेमी के घर पहुंचा और डरा धमकाकर उसे वापस ले आया था.

crime
अगला लेख