Begin typing your search...

प्रशांत किशोर का NDA-UPA पर वार#WATCH | Khagaria,... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'मैंने नहीं किया आयोजन, KCA ने बुलाया था'; सिद्धारमैया का RCB कार्यक्रम पर बयान, पढ़ें 8 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-08 13:09:02

प्रशांत किशोर का NDA-UPA पर वार

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, 'हम बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं... लेकिन जनता को इससे कोई मतलब नहीं है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही है. उन्हें यह जानना है कि चिराग पासवान और दूसरे नेता बताएँ कि बिहार में बच्चों की पढ़ाई कैसे सुधरेगी, पलायन कैसे रुकेगा और भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा?" उन्होंने कहा कि जनता ने NDA और UPA दोनों को आजमा लिया है, अब जवाबदेही चाहिए.

और पढ़ें