Begin typing your search...
RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- संवेदनशीलता और... ... Aaj ki Taaza Khabar: 2029 के महिला वर्ल्ड कप में अब 10 टीमें लेंगी हिस्सा... ICC का बड़ा एलान; पढ़ें 7 नवंबर की बड़ी खबरें
RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- संवेदनशीलता और आत्मीयता से ही चलता है समाज
बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने समाज की एकजुटता और मानवीय संवेदनशीलता पर जोर देते हुए कहा कि समाज सिर्फ कानूनों से नहीं, बल्कि आपसी आत्मीयता और संवेदना से चलता है. उन्होंने कहा, “हमें अपने हृदय में आत्मीयता और उत्कृष्टता की भावना को जाग्रत रखना चाहिए. जब हमारे भीतर का दीपक जलता है, तब वही प्रकाश सभी के हृदयों में फैलता है. तभी भारत सशक्त होकर विश्वगुरु बनेगा.”
भागवत ने आगे कहा कि “यह आत्मीयता हमारे स्वभाव का मूल तत्व है. सभी में एक ही अस्तित्व है, जिसे हमारी परंपरा ब्रह्म या ईश्वर कहती है — और आज विज्ञान भी इसी सत्य को स्वीकार करता है.” उन्होंने समाज में 'साझा पहचान और एकता की भावना' को मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति में यही आत्मीयता सबको जोड़ती है.

