मेरे किसी करीबी ने कुछ गलत करने की कोशिश की, तो... ... Aaj ki Taaza Khabar: 2029 के महिला वर्ल्ड कप में अब 10 टीमें लेंगी हिस्सा... ICC का बड़ा एलान; पढ़ें 7 नवंबर की बड़ी खबरें
मेरे किसी करीबी ने कुछ गलत करने की कोशिश की, तो मैं उसका कभी समर्थन नहीं करूंगा: अजित पवार
अपने बेटे से जुड़े पुणे ज़मीन सौदे पर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "मैंने अपने 35 साल के राजनीतिक जीवन में कभी किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है. अगर मेरे परिवार या मेरे किसी करीबी ने कुछ गलत करने की कोशिश की, तो मैं उसका कभी समर्थन नहीं करूंगा. मैंने मामले की पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली है. मैंने मुख्यमंत्री फडणवीस को फ़ोन किया और उन्हें बताया कि वे जांच के आदेश दे सकते हैं. सभी दस्तावेज़ और लेन-देन अब रद्द कर दिए गए हैं. संबंधित मामले में आरोपों की जांच के लिए आज एक समिति गठित की गई है. रिपोर्ट एक महीने में सौंप दी जाएगी. मैं अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों को आदेश देता हूं कि अगर कोई मेरे नाम का इस्तेमाल करके कोई काम या लेन-देन करने का दबाव भी डालता है, तो वे किसी भी दबाव में न आएं और किसी भी तरह की गड़बड़ी में शामिल न हों. संबंधित मामले में अभी तक कोई लेन-देन नहीं हुआ है. इस मामले में एफ़आईआर भी दर्ज कर ली गई है. अधिकारियों पर किसने दबाव डाला, कौन शामिल था, किसने लेन-देन किया, सबकी जांच की जाएगी."

