Begin typing your search...

MEA रणधीर जायसवाल ने कहा- क्वाड से इंडो-पैसिफिक को... ... Aaj ki Taaza Khabar: 2029 के महिला वर्ल्ड कप में अब 10 टीमें लेंगी हिस्सा... ICC का बड़ा एलान; पढ़ें 7 नवंबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-11-07 11:55:08

MEA रणधीर जायसवाल ने कहा- क्वाड से इंडो-पैसिफिक को मिल रही नई दिशा

विदेश मंत्रालय (MEA)के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को क्वाड (Quad) पर भारत की स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि भारत क्वाड को “इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के मुद्दों पर चार साझेदार देशों के बीच चर्चा का एक मूल्यवान मंच” मानता है. जायसवाल ने बताया कि क्वाड अपने लक्ष्यों की दिशा में “सतत प्रगति कर रहा है” और हाल ही में भारत ने इसके तहत कई अहम कार्यक्रमों में भाग लिया है.

जायसवाल ने कहा, “हम क्वाड को चार भागीदारों के बीच उन विषयों पर चर्चा का एक महत्वपूर्ण मंच मानते हैं जो इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सामूहिक हित के हैं. क्वाड लगातार आगे बढ़ रहा है.” उन्होंने बताया कि भारत ने हाल ही में मुंबई में आयोजित इंडिया मैरीटाइम वीक में हिस्सा लिया और 29-30 अक्टूबर को क्वाड ‘Ports of the Future Conference’ का आयोजन भी हुआ, जिसमें समुद्री सहयोग, तकनीकी नवाचार और ब्लू इकोनॉमी पर गहन विचार-विमर्श हुआ.

और पढ़ें