Begin typing your search...
मदुरै में पूर्व मंत्री उदयकुमार का तीखा वार –... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: 'जंगलराज' के लोग कभी कुछ नहीं बना सकते... महागठबंधन पर जमकर बरसे पीएम मोदी
मदुरै में पूर्व मंत्री उदयकुमार का तीखा वार – “टीटीवी दिनाकरन को खुद जयललिता ने किया था बेदखल, अब पार्टी पर झूठ फैलाना बना लिया है पेशा”
एआईएडीएमके के डिप्टी विपक्ष नेता और पूर्व मंत्री आर. बी. उदयकुमार ने टीटीवी दिनाकरन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, “दिनाकरन को खुद जयललिता जी ने अयोग्य घोषित किया था और उनके सामने खड़े होने तक से मना कर दिया था. जयललिता जी के हर कदम के पीछे गहरा अर्थ होता था. अगर उन्होंने किसी को किनारे किया, तो समझिए भगवान ने भी उसे किनारे कर दिया.”
उदयकुमार ने आगे कहा कि “दिनाकरन अब एआईएडीएमके और उसके समर्पित कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठ और बदनाम करने वाले बयान फैला रहे हैं. झूठ फैलाना ही उनका काम बन गया है. जयललिता जी के निधन के बाद एडापडी के. पलानीस्वामी ने ही पार्टी को संभाला और दो करोड़ कार्यकर्ताओं को फिर से सांस लेने का मौका दिया. उन्होंने ही ‘टू लीव्स’ सिंबल को जनता तक पहुंचाया और एआईएडीएमके का गौरव वापस दिलाया.”

