Begin typing your search...
“तेजस्वी-तेजस्वी क्यों? और भी नेता हैं…” - बिहार... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: महाठगबंधन वोटों के लिए किसी भी हद तक जा सकता है... रेखा गुप्ता का राहुल गांधी पर हमला
“तेजस्वी-तेजस्वी क्यों? और भी नेता हैं…” - बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव का बयान, बोले- जनता में JJD की लहर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीति का माहौल गरमाता जा रहा है. जब पत्रकारों ने जनशक्ति जनता दल (JJD) नेता तेज प्रताप यादव से पूछा कि महागठबंधन का घोषणापत्र तेजस्वी यादव क्यों जारी कर रहे हैं, तो उन्होंने तीखे लहजे में जवाब दिया, “आप हमेशा मुझसे तेजस्वी जी के बारे में ही क्यों पूछते हैं? और भी नेता हैं, उनके बारे में क्यों नहीं बात करते?” तेज प्रताप ने कहा कि जनशक्ति जनता दल अगर सत्ता में आती है तो राज्य से पलायन को रोकने और बेरोजगारी खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी. उन्होंने दावा किया कि जहां-जहां वे जा रहे हैं, वहां जनता में JJD के समर्थन की “लहर” साफ दिखाई दे रही है.

