Begin typing your search...
“अगर CM तय है तो एलान क्यों नहीं?” - मुकेश सहनी का... ... Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली में गाड़ी पार्क करना हुआ महंगा, प्रदूषण बढ़ा तो NDMC ने दोगुनी की पार्किंग फीस- 29 अक्टूबर की बड़ी खबरें
“अगर CM तय है तो एलान क्यों नहीं?” - मुकेश सहनी का नीतीश-एनडीए पर कटाक्ष
महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कटाक्ष भरा बयान दिया है. सहनी ने कहा, “अगर एनडीए ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय कर लिया है, तो फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक एलान क्यों नहीं करते? महाराष्ट्र में भी चुनाव एकनाथ शिंदे के नाम पर लड़ा गया था, लेकिन आखिर में उन्हें ही किनारे कर दिया गया.” सहनी ने कहा कि बिहार की जनता अब “चेहरों के खेल” से ऊब चुकी है और उसे यह साफ जवाब चाहिए कि चुनाव जीतने के बाद असली नेतृत्व कौन करेगा. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन इस मामले में साफ है और “हमारे गठबंधन में कोई भ्रम नहीं है, नेतृत्व स्पष्ट है.”

