Begin typing your search...

चक्रवात ‘मोंथा’ का कहर: आंध्र प्रदेश के कोनसीमा... ... Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली में गाड़ी पार्क करना हुआ महंगा, प्रदूषण बढ़ा तो NDMC ने दोगुनी की पार्किंग फीस- 29 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-29 04:23:17

चक्रवात ‘मोंथा’ का कहर: आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में केला खेती तबाह, अगले कुछ घंटों में कमजोर पड़ने की संभावना

आंध्र प्रदेश के कोनसीमा ज़िले में चक्रवात ‘मोंथा’ का असर विनाशकारी साबित हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, तेज़ हवाओं और भारी बारिश के चलते इलाके में केले की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. किसानों का कहना है कि तेज़ तूफ़ानी झोंकों ने सैकड़ों एकड़ में फैली खेती को पलभर में जमीन पर गिरा दिया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.

IMD के ताज़ा अनुमान के मुताबिक, चक्रवात मोंथा अब उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, और अगले तीन घंटों में गहरे दबाव (Deep Depression) में बदल जाएगा. इसके बाद अगले छह घंटों में यह साधारण दबाव (Depression) में तब्दील हो जाएगा. यानी, तूफान की तीव्रता धीरे-धीरे घटती जाएगी, लेकिन इससे पहले तक यह तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं लेकर आएगा.

और पढ़ें