Begin typing your search...

राहुल गांधी के सभी करीबी इस समय पाकिस्तान प्रेम... ... Aaj ki Taaza Khabar: मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के 2 जवान शहीद, 5 घायल- 19 सितंबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-09-19 17:07:31

राहुल गांधी के सभी करीबी इस समय पाकिस्तान प्रेम में डूबे हुए हैं: प्रदीप भंडारी

इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा के ताज़ा बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी के सभी करीबी इस समय पाकिस्तान प्रेम में डूबे हुए हैं. भंडारी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था और उसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत करारा जवाब दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कोई भी देशभक्त कभी पाकिस्तान को अपना घर नहीं कह सकता, लेकिन कांग्रेस नेताओं और उनके सहयोगियों का पाकिस्तान प्रेम लगातार सामने आ रहा है. उन्होंने सैम पित्रोदा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पाकिस्तान को अपना घर बताते हैं. भंडारी ने शाहिद अफरीदी को 'आईएसआई एजेंट' करार दिया और आरोप लगाया कि वह राहुल गांधी को अपना मेंटर मानते हैं. भंडारी ने यह भी कहा कि आतंकी हाफिज सईद तक कांग्रेस से सलाह करता है. भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि हर आतंकी और आतंक समर्थक राहुल गांधी को अपना आदर्श मानता है, जबकि हर देशभक्त पीएम नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानता है.

और पढ़ें