भारत की सांस्कृतिक पहचान आधुनिक राष्ट्रों की... ... Aaj ki Taaza Khabar: पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया, अब 14 तारीख को भारत से होगी टक्कर; 12 सितंबर की बड़ी खबरें
भारत की सांस्कृतिक पहचान आधुनिक राष्ट्रों की अवधारणाओं से परे है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ज्ञान परंपरा की समृद्धि पर जोर देते हुए कहा कि यह परंपरा चार मुख्य स्तंभों पर आधारित है- संरक्षण, नवाचार, संवर्द्धन और अनुकूलन. उन्होंने कहा, "वेदों को भारतीय संस्कृति की नींव माना जाता है और इन्हें बिना किसी गलती के संरक्षित किया गया. हमने आयुर्वेद, वास्तु शास्त्र, ज्योतिष और धातु विज्ञान में पीढ़ी-दर-पीढ़ी नवाचार किए. हर पीढ़ी ने केवल मौजूदा ज्ञान का संरक्षण किया, बल्कि उसमें कुछ नया भी जोड़ा. हमने समय के अनुसार आत्म-मूल्यांकन किया और बदलावों के अनुसार खुद को ढाल लिया. मध्य युग में भी महान व्यक्तित्व उभरे, जिन्होंने सामाजिक चेतना को जगाया, हमारी विरासत को संरक्षित किया और उसका संरक्षण किया. भारत की सांस्कृतिक पहचान आधुनिक राष्ट्रों की अवधारणाओं से परे है." प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि आज के डिजिटल युग में भी इसे संरक्षित और वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने की आवश्यकता है. इस परंपरा ने समय के साथ समाज को नई दिशा दी और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्थायी बनाया.

