Begin typing your search...

चार्ली किर्क हत्या मामले पर यूटा गवर्नर का... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: अखिलेश यादव का हमला - सफाई रैंकिंग में लखनऊ को तीसरा स्थान देने वाली एजेंसी पर FIR की मांग

Published on: 2025-09-12 04:39:33

चार्ली किर्क हत्या मामले पर यूटा गवर्नर का बयान

चार्ली किर्क की हत्या के मामले में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने कहा कि "इस समय बहुत बड़ी मात्रा में झूठी जानकारी फैल रही है, जिसे हम ट्रैक कर रहे हैं। हमारे विरोधी रूस, चीन और दुनिया के अन्य हिस्से, हिंसा को बढ़ावा देने और भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आपसे आग्रह करूंगा कि इन पर ध्यान न दें. गवर्नर ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की, ताकि मामले की जांच में किसी तरह का भ्रम पैदा न हो.

और पढ़ें