Begin typing your search...
भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य का बयान: '18 से 30... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: अखिलेश यादव का हमला - सफाई रैंकिंग में लखनऊ को तीसरा स्थान देने वाली एजेंसी पर FIR की मांग
भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य का बयान: '18 से 30 साल के युवाओं को मिलनी चाहिए अनिवार्य सैन्य ट्रेनिंग'
भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य ने अंतरराष्ट्रीय हालात और भारत की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है, अफगानिस्तान की स्थिति ठीक नहीं है, पाकिस्तान में आतंकवादियों की फौज तैयार हो रही है और नेपाल भी बर्बाद हो चुका है. ऐसे में सबकी नजरें भारत पर हैं."
उन्होंने आगे कहा कि यदि 18 से 30 वर्ष की उम्र के भारतीय नागरिक तैयार नहीं हुए तो कई घटनाएं हो सकती हैं, जो गृहयुद्ध का कारण बन सकती हैं. शाक्य ने यह भी कहा कि हमारी सीमाएं तो सुरक्षित रहेंगी, लेकिन देश के भीतर लोगों की सुरक्षा कौन करेगा? इसलिए युवाओं के लिए सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य होना चाहिए.