Begin typing your search...
बॉडी कैमरा और CCTV फुटेज से होगी आरोपियों की... ... फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुलडोजर कार्रवाई पर बवाल, पत्थरबाजी के बाद एक्शन में पुलिस; तुर्कमान गेट पर क्यों बिगड़े हालात?
बॉडी कैमरा और CCTV फुटेज से होगी आरोपियों की पहचान, FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में Faiz-e-Ilahi Mosque के बाहर हुए पथराव की घटना को लेकर Delhi Police ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने कहा है कि पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जाएगी. इसके लिए मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के बॉडी कैमरा फुटेज और आसपास लगे CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जांच के आधार पर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि पथराव की इस घटना को लेकर जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई है.

