दिल्ली: तुर्कमान गेट पर बुलडोजर कार्रवाई से बवाल,... ... फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुलडोजर कार्रवाई पर बवाल, पत्थरबाजी के बाद एक्शन में पुलिस; तुर्कमान गेट पर क्यों बिगड़े हालात?
दिल्ली: तुर्कमान गेट पर बुलडोजर कार्रवाई से बवाल, फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पथराव
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में Faiz-e-Ilahi Mosque के पास अवैध कब्जों को हटाने पहुंची Municipal Corporation of Delhi (MCD) की कार्रवाई के दौरान देर रात हालात बेकाबू हो गए. जैसे ही आधी रात को बुलडोजर ने मस्जिद के बाहरी हिस्से में बने अवैध निर्माण हटाने शुरू किए, इलाके में मौजूद लोग भड़क उठे और नारेबाज़ी शुरू हो गई. पुलिस ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तनाव और बढ़ता चला गया.
बैरिकेडिंग का विरोध कर रही भीड़ ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद Delhi Police को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे, जिसके बाद भीड़ अंदरूनी गलियों की ओर भाग गई. बढ़ते तनाव को देखते हुए MCD को फिलहाल कार्रवाई रोकनी पड़ी. प्रशासन के मुताबिक, अब सुबह करीब 8 बजे दोबारा तोड़फोड़ अभियान शुरू किया जाएगा. घटना को देखते हुए इलाके में ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

