Begin typing your search...
महाराष्ट्र में कोरोना के 65 नए मामले, एक्टिव केस... ... Aaj ki Taaza Khabar: शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान टली, 11 जून को होगी Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग-पढ़ें 9 की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र में कोरोना के 65 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 613 हुई - स्वास्थ्य विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं, जिससे एक्टिव केस की संख्या 613 हो गई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि भले ही मामले गंभीर रूप से न बढ़े हों, लेकिन संक्रमण की मौजूदगी चिंता का विषय है. उन्होंने जनता से सतर्क रहने, भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने, और हाथों की सफाई बनाए रखने की अपील की है. राज्य के प्रमुख अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और ऑक्सीजन बेड, ICU, और अन्य जरूरी सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी कहा कि यदि किसी में बुखार, खांसी, गले में खराश या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हों, तो तुरंत जांच कराएं.