Begin typing your search...

अधीर रंजन चौधरी का तीखा वार: "11 साल में NDA सरकार... ... Aaj ki Taaza Khabar: शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान टली, 11 जून को होगी Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग-पढ़ें 9 की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-09 11:47:30

अधीर रंजन चौधरी का तीखा वार: "11 साल में NDA सरकार ने बढ़ाई असमानता, देश की आर्थिक क्षमता अधूरी रही"

एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की वास्तविक स्थिति आम जनता बखूबी समझती है, भले ही सरकार खुद को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहे. अधीर ने तर्क दिया कि भारत की आर्थिक प्रगति की नींव UPA सरकार के समय डाली गई थी, जब विकास दर 8-9% तक पहुंची थी. उन्होंने कहा, "हम जिस मुकाम पर आज हैं, वहां तक UPA की आर्थिक नीतियों के कारण पहुंचे हैं, लेकिन मोदी सरकार उस रफ्तार को बनाए रखने में नाकाम रही. प्रति व्यक्ति आय की स्थिति बताती है कि आर्थिक विकास केवल आंकड़ों तक सीमित रहा है, जमीनी हकीकत कुछ और है." अधीर रंजन ने आर्थिक विषमता की ओर इशारा करते हुए कहा कि देश की 40% संपत्ति केवल 1% लोगों के हाथ में है, जबकि निचले तबके को सिर्फ 3% हिस्सा मिला है. उन्होंने इसे मौजूदा सरकार की ‘जनविरोधी आर्थिक नीति’ का नतीजा बताया. उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी और कोविड काल के दौरान सरकार की कार्यशैली को ‘विफल और असंवेदनशील’ बताते हुए आरोप लगाया कि लाखों लोग सिर्फ नीति-निर्माण की चूक के चलते मारे गए और यह बात जनता कभी नहीं भूलेगी.

और पढ़ें