Begin typing your search...

दिल्ली से देहरादून 2 घंटे में, श्रीनगर 8 घंटे में:... ... Aaj ki Taaza Khabar: शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान टली, 11 जून को होगी Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग-पढ़ें 9 की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-09 10:24:41

दिल्ली से देहरादून 2 घंटे में, श्रीनगर 8 घंटे में: गडकरी बोले – 25 और Green Expressways से बदलेगा भारत का नक्शा

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि देश में जिस तेजी से हाईवे और ग्रीन एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं, उससे न सिर्फ यात्रा का समय घटेगा, बल्कि भारत का भूगोल भी बदल जाएगा. गडकरी ने कहा, "हम दिल्ली से देहरादून 2 घंटे में, दिल्ली से अमृतसर 3.5-4 घंटे में, दिल्ली से कटरा 6 घंटे में, दिल्ली से श्रीनगर 8 घंटे में, दिल्ली से जयपुर 2 घंटे में, चेन्नई से बेंगलुरु 2 घंटे में, बेंगलुरु से मैसूर 1 घंटे में, मेरठ से दिल्ली 50 मिनट में पहुंचने लायक एक्सप्रेसवे बना रहे हैं." गडकरी ने बताया कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़कें बनाई जा रही हैं. इन परियोजनाओं से राजधानी को लंबी दूरी के वाहनों का दबाव नहीं झेलना पड़ेगा और शहर की हवा भी साफ होगी. गडकरी ने बताया कि अभी देश में ऐसे 25 नए ग्रीन एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, जो भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह नया रूप देंगे. इससे न केवल परिवहन सुगम होगा, बल्कि लॉजिस्टिक लागत भी घटेगी और आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी.

और पढ़ें