Begin typing your search...
"धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों को मिले 10 साल की... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राजीव कृष्ण UP के नए DGP नियुक्त, पढ़ें 31 मई की बड़ी खबरें
"धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों को मिले 10 साल की सजा": शार्मिष्ठा पनौली की गिरफ्तारी पर बोले अबू आज़मी
इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शार्मिष्ठा पनौली की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अबू आज़मी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो लोग छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी या डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों या किसी भी धर्म की भावनाओं का अपमान करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कानून बनना चाहिए जिसमें कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान हो. अबू आज़मी ने तस्लीमा नसरीन और एमएफ हुसैन का जिक्र करते हुए सरकारों पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "जब एमएफ हुसैन ने देवी-देवताओं के आपत्तिजनक चित्र बनाए तो उनके खिलाफ इतने एफआईआर हुए कि उन्हें देश छोड़ना पड़ा. लेकिन तस्लीमा नसरीन जो बार-बार धार्मिक भावनाएं आहत करती हैं, उन्हें बीजेपी और कांग्रेस ने देश में जगह दे रखी है, जबकि कोई और देश उन्हें नहीं चाहता."