Begin typing your search...
'लैंड फॉर जॉब्स' घोटाला: दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राजीव कृष्ण UP के नए DGP नियुक्त, पढ़ें 31 मई की बड़ी खबरें
'लैंड फॉर जॉब्स' घोटाला: दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की लालू यादव की याचिका
दिल्ली हाईकोर्ट ने राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने 'लैंड फॉर जॉब्स' घोटाले से जुड़े मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की थी. यह मामला उस कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है जिसमें रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप लगाया गया है.
यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जांचा गया है और अदालत में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. लालू यादव की ओर से दलील दी गई थी कि ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर फिलहाल रोक लगाई जाए, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर साफ कर दिया कि ट्रायल की प्रक्रिया अब बाधित नहीं होगी. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब लालू यादव को ट्रायल कोर्ट में पेश होकर मामले का सामना करना होगा.