Begin typing your search...

न्यूज़ीलैंड के डिप्टी पीएम ने भारतीय विदेश नीति को... ... Aaj ki Taaza Khabar Update: न्यूज़ीलैंड के डिप्टी पीएम ने भारतीय विदेश नीति को सराहा, कहा - भारत से संवाद अब आसान, 30 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-05-30 11:40:27

न्यूज़ीलैंड के डिप्टी पीएम ने भारतीय विदेश नीति को सराहा, कहा - भारत से संवाद अब आसान


दिल्ली में G20 शेरपा अमिताभ कांत के साथ एक फायरसाइड चैट के दौरान न्यूज़ीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विन्स्टन पीटर्स ने कहा, "हाल तक भारत सरकार से संवाद स्थापित करना काफी मुश्किल होता था... लेकिन अब जो स्थिरता और निरंतरता देखने को मिल रही है, वह बहुत मददगार है." उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, "मैं 2019 से आपके विदेश मंत्री को जानता हूं और वो आज भी अपने पद पर हैं, यह बहुत अच्छा है क्योंकि अब किसी बैठक में हम कल जहां से बात खत्म हुई थी, वहीं से शुरू कर सकते हैं. सब कुछ दोबारा शुरू करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. यह एक तरह से वरदान है."

और पढ़ें