Begin typing your search...

कभी कानपुर की गलियों को अराजकता और भीड़ से जोड़ा... ... Aaj ki Taaza Khabar Update: न्यूज़ीलैंड के डिप्टी पीएम ने भारतीय विदेश नीति को सराहा, कहा - भारत से संवाद अब आसान, 30 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-05-30 10:24:36

कभी कानपुर की गलियों को अराजकता और भीड़ से जोड़ा जाता था, अब यहां मेट्रो दौड़ रही है : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कानपुर नगर में एक जनसभा में कहा, "याद कीजिए लोग कानपुर के बारे में कैसे बातें करते थे - चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नया गंज, सिटी सेंटर जैसे इलाके… भीड़, ट्रैफिक जाम, अव्यवस्था, और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की भारी कमी. लोग कहते थे, 'यहां मेट्रो जैसी परियोजनाएं कैसे संभव होंगी? कोई बड़ा बदलाव कैसे आएगा?' यूपी के बड़े शहर विकास की दौड़ में पीछे छूट गए थे. ट्रैफिक के कारण रफ्तार थम गई थी. जबकि इन शहरों में अपार संभावनाएं थीं, फिर भी वे विकास से कोसों दूर रह गए." PM मोदी ने कहा कि अब समय बदल गया है. यूपी के शहर न सिर्फ विकसित हो रहे हैं, बल्कि अब देश के आधुनिक शहरी मॉडल बनते जा रहे हैं.

और पढ़ें