Begin typing your search...

ओडिशा में चीफ इंजीनियर ने खिड़की से फेंके 500-500... ... Aaj ki Taaza Khabar Update: न्यूज़ीलैंड के डिप्टी पीएम ने भारतीय विदेश नीति को सराहा, कहा - भारत से संवाद अब आसान, 30 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-05-30 06:34:40

ओडिशा में चीफ इंजीनियर ने खिड़की से फेंके 500-500 के नोट! विजिलेंस छापे में अब तक 2.1 करोड़ बरामद


भुवनेश्वर में ओडिशा विजिलेंस विभाग ने ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सरंगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात ठिकानों पर छापेमारी की. सरंगी के भुवनेश्वर स्थित फ्लैट से करीब 1 करोड़ और अंगुल स्थित घर से 1.1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं. कुल बरामद राशि 2.1 करोड़ पहुंच चुकी है, गिनती अभी जारी है. चौंकाने वाली बात यह रही कि विजिलेंस की टीम को देखकर सरंगी ने घबराकर अपने फ्लैट की खिड़की से 500-500 के नोटों की गड्डियां बाहर फेंक दीं. विभाग ने इन नोटों को चश्मदीदों की मौजूदगी में जब्त किया.

और पढ़ें