Begin typing your search...

गुजरात DGP विकास सहाय को सेवा विस्तार, 30 जून के... ... Aaj ki Taaza Khabar: हवा में कांपा इंडोनेशियाई विमान! रनवे पर डगमगाया प्लेन, बाल-बाल बचे सभी यात्री- पढें 30 जून की बडी खबरें

Published on: 2025-06-30 16:31:02

गुजरात DGP विकास सहाय को सेवा विस्तार, 30 जून के बाद छह महीने तक बने रहेंगे पद पर

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) ने गृह मंत्रालय के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें गुजरात के पुलिस महानिदेशक (DGP) विकास सहाय को उनके सेवा निवृत्त होने की निर्धारित तिथि 30 जून 2025 के बाद भी छह महीने का सेवा विस्तार देने की सिफारिश की गई थी. यह विस्तार AIS (DCRB) Rules, 1958 के नियम 16(1) में विशेष छूट के तहत 'जनहित में विशेष मामला' मानते हुए दिया गया है. सेवा विस्तार की मंजूरी के बाद विकास सहाय अब 31 दिसंबर 2025 तक गुजरात के डीजीपी पद पर बने रहेंगे. गृह मंत्रालय ने यह कदम राज्य में कानून-व्यवस्था, आगामी त्योहारों और प्रशासनिक निरंतरता को ध्यान में रखते हुए उठाया है. सनिक अनुभव और सुरक्षा मामलों में निरंतरता बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

और पढ़ें