भोपाल के बैरागढ़ में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की... ... Aaj ki Taaza Khabar: हवा में कांपा इंडोनेशियाई विमान! रनवे पर डगमगाया प्लेन, बाल-बाल बचे सभी यात्री- पढें 30 जून की बडी खबरें
भोपाल के बैरागढ़ में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में सोमवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास जारी है. फैक्ट्री से उठती आग और धुएं की ऊंची लपटें दूर-दूर तक देखी गईं, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. प्रशासन ने इलाके को खाली करा लिया है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग के कारण भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, आग कैसे लगी, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. फायर विभाग के अनुसार, फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग तेजी से फैल गई। दमकल कर्मी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं. प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल के आसपास न जाने की अपील की है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.