QUAD मिशन में महिलाओं की धांसू एंट्री भारत,... ... Aaj ki Taaza Khabar: हवा में कांपा इंडोनेशियाई विमान! रनवे पर डगमगाया प्लेन, बाल-बाल बचे सभी यात्री- पढें 30 जून की बडी खबरें
QUAD मिशन में महिलाओं की धांसू एंट्री
भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के तटरक्षक बलों ने मिलकर इतिहास रच दिया है. चारों देशों ने ‘QUAD at Sea Ship Observer Mission’ की शुरुआत की है, जो Wilmington Declaration के तहत पहली बार आयोजित किया गया है. इस बहुपक्षीय समुद्री मिशन में हर देश से दो अधिकारी (जिसमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं) भाग ले रहे हैं.
ये अधिकारी अमेरिकी तटरक्षक पोत USCGC Stratton पर सवार हैं, जो इस समय गुआम की ओर रवाना है। यह मिशन न केवल समुद्री सुरक्षा और सहयोग की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि महिला अधिकारियों की सक्रिय भूमिका वैश्विक नौसैनिक सहयोग में लैंगिक समावेश को भी दर्शाती है. इस मिशन का उद्देश्य साझा समुद्री प्रशिक्षण, निगरानी, और पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देना है, जिससे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता और नियम-आधारित समुद्री व्यवस्था को मजबूती मिल सके.