Begin typing your search...

BMC अधिकारी रत्नाकर साहू पर हमले के विरोध में BJD... ... Aaj ki Taaza Khabar: हवा में कांपा इंडोनेशियाई विमान! रनवे पर डगमगाया प्लेन, बाल-बाल बचे सभी यात्री- पढें 30 जून की बडी खबरें

Published on: 2025-06-30 14:30:24

BMC अधिकारी रत्नाकर साहू पर हमले के विरोध में BJD का प्रदर्शन

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में उस समय राजनीतिक उबाल आ गया जब भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के अतिरिक्त आयुक्त और वरिष्ठ OAS अधिकारी रत्नाकर साहू पर कथित रूप से हमला किया गया। इस हमले के विरोध में बीजेडी (BJD) कार्यकर्ताओं ने साहू के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. बीजेडी विधायक अरुण कुमार साहू ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एक वरिष्ठ OAS अधिकारी को BJP के असामाजिक तत्वों ने कुछ बड़े नेताओं के इशारे पर बेरहमी से पीटा है. अगर ऐसा हमला राज्य सचिवालय जैसे संवेदनशील स्थान पर हो सकता है, तो ये साफ है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. मौजूदा सरकार के संरक्षण में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले एक साल से हम देख रहे हैं कि असामाजिक तत्व न सिर्फ आम लोगों बल्कि विपक्षी कार्यकर्ताओं को भी टारगेट कर रहे हैं। इस हमले के पीछे जो भी साजिशकर्ता हैं, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

और पढ़ें