''मोदी जी क्या कर रहे रहे हो, नरेंदर फिर... ... Aaj ki Taaza Khabar: ली जे-म्योंग बनेंगे दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति, पढ़ें 3 जून की बड़ी खबरें
''मोदी जी क्या कर रहे रहे हो, नरेंदर फिर सरेंडर'', राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "मैंने देश से वादा किया था कि जाति जनगणना संसद में पास कराऊंगा. अब मुझे आरएसएस-बीजेपी की मानसिकता अच्छे से समझ में आ गई है. अगर उन पर थोड़ा भी दबाव डालो, तो डरकर भाग जाते हैं." राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेश नीति को लेकर भी निशाना साधा और कहा, "जब डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी जी को इशारा किया, तो उन्होंने तुरंत उनकी बात मान ली. राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, ट्रंप का फोन आया कि ''मोदी जी क्या कर रहे रहे हो, नरेंदर फिर सरेंडर'.' यही इनका चरित्र है." राहुल यहीं नहीं रुके. उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा, "आज़ादी के आंदोलन के समय से ही इनकी आदत रही है आत्मसमर्पण की चिट्ठी लिखने की. जब भी संघर्ष का समय आता है, ये पीछे हट जाते हैं."