Begin typing your search...

रक्षा मंत्रालय की सख्त एडवाइजरी: सैन्य अधिकारियों... ... Aaj ki Taaza Khabar: ली जे-म्योंग बनेंगे दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति, पढ़ें 3 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-03 12:05:48

रक्षा मंत्रालय की सख्त एडवाइजरी: सैन्य अधिकारियों और उनके परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए मीडिया, सोशल मीडिया यूज़र्स और आम नागरिकों से अपील की है कि वे भारतीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों और उनके परिवारों की निजता (प्राइवेसी) का सम्मान करें. एडवाइजरी में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि, "किसी भी सेवारत या सेवानिवृत्त सशस्त्र बल कर्मी के निजी आवास पर जाना, उनके परिवार से संपर्क करना या व्यक्तिगत इंटरव्यू लेना तब तक न करें जब तक वह स्पष्ट रूप से आमंत्रित न किए गए हों या आधिकारिक माध्यमों से अनुमति न मिली हो." इसके साथ ही, रक्षा मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिया है कि किसी सैन्य अधिकारी या उनके परिजनों के निजी विवरण (जैसे कि आवास का पता, परिवार के सदस्यों की तस्वीरें आदि) का प्रकाशन या प्रसारण न किया जाए, जब तक कि वह स्पष्ट रूप से "जनहित" से संबंधित न हों. गैर-ऑपरेशनल जानकारियों को साझा करना या प्रचारित करना सुरक्षा के लिहाज़ से अवांछनीय और अनुचित है.

और पढ़ें