ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है : CDS जनरल अनिल... ... Aaj ki Taaza Khabar: ली जे-म्योंग बनेंगे दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति, पढ़ें 3 जून की बड़ी खबरें
ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है : CDS जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान को दी दो टूक चेतावनी
पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने साफ किया कि "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह केवल एक अस्थायी युद्धविराम है. हमें अभी भी सतर्क रहने की ज़रूरत है." उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भारत की रणनीति और सैन्य तैयारियों पर विस्तार से बात की. जनरल चौहान ने कहा, "हम लंबा खिंचने वाला युद्ध नहीं चाहते थे. ऑपरेशन प्रकरम का अनुभव हमारे पास है, जिसमें लगभग नौ महीने की भारी तैनाती और खर्च शामिल था. बालाकोट के बाद भी हमने देखा कि किस तरह की तैयारियां करनी पड़ीं. इस बार, इससे पहले कि पूरी तैनाती पूरी होती, ऑपरेशन रुक गया." उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने खुद ही बातचीत की पहल की. चौहान ने कहा, "मेरे दो अनुमान हैं – एक, उन्हें दूर-दराज़ के इलाकों में बहुत जल्दी नुकसान हो रहा था और अगर ऑपरेशन कुछ और समय चलता, तो वे और बड़ी क्षति झेलते. इसलिए उन्होंने खुद फोन उठाया."