Begin typing your search...

कंपनी चलाने के नाम पर कपल का गंदा काम! नोएडा से... ... Aaj ki Taaza Khabar: नेपाल में बवाल, म्यांमार भूकंप, जस्टिस वर्मा को तबादला लेकिन काम नहीं, पढ़ें 27 मार्च की दिनभर की खबरें

Published on: 2025-03-28 12:46:40

कंपनी चलाने के नाम पर कपल का गंदा काम! नोएडा से ऑपरेट हो रहे एडल्ट वेबसाइट

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 28 मार्च 2025 को सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के मामले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत तलाशी ली.

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पता चला कि कंपनी के निदेशक उज्ज्वल किशोर और नीलू श्रीवास्तव नामक नोएडा स्थित दंपति साइप्रस स्थित कंपनी टेक्नियस लिमिटेड के लिए अपने घर से एडल्ट वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चला रहे थे. टेक्नियस लिमिटेड Xhamster और Stripchat जैसी एडल्ट वेबसाइट चलाता है.

तलाशी के दौरान दंपति के लिए काम करने वाले वेबकैम मॉडल उनके घर पर पाए गए और उनके बयान दर्ज किए गए हैं। जांच से पता चला है कि दंपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर तथाकथित मॉडलों की भर्ती की थी.

दंपति बैंकों को विज्ञापन, बाजार अनुसंधान और जनमत सर्वेक्षण सेवाओं के रूप में गलत तरीके से उद्देश्य कोड देकर अपने बैंक खातों में विदेशी धन प्राप्त करते थे. अब तक कंपनी और उसके निदेशकों के बैंक खातों में 15.66 करोड़ रुपये के धन की पहचान की गई है. दंपति आय का 75 प्रतिशत हिस्सा रखता था और बाकी मॉडल को देता था.

और पढ़ें