Begin typing your search...

पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम के लिए भारत को किसी... ... Aaj ki Taaza Khabar: कोलकाता गैंगरेप केस में TMC नेता का विवादित बयान, वो वहां गई ही क्यों? पढ़ें 28 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-28 16:22:59

पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम के लिए भारत को किसी की जरूरत नहीं थी: शशि थरूर

ईरान-इज़राइल संघर्षविराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "जहां तक उस संघर्ष का सवाल है, तो उसमें शामिल देशों को ही बताना चाहिए कि ट्रंप की भूमिका क्या थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान मामले में बात साफ थी- भारत को किसी की समझाइश की जरूरत नहीं थी. हमने पहले दिन से ही स्पष्ट कर दिया था कि हमें युद्ध या लंबा टकराव नहीं चाहिए. हमारा मकसद केवल आतंकवादियों के खिलाफ बदला लेना था. हमने सिर्फ आतंकी कैंप, आतंकी ठिकाने, आतंकी सुविधाओं को ही निशाना बनाया."

थरूर ने आगे कहा, "हमने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया था- अगर तुम हमला करोगे तो हम भी जवाब देंगे, अगर तुम रुक जाओगे तो हम भी रुक जाएंगे. यह प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं. शायद पाकिस्तान को रोकने के लिए अमेरिका को कुछ कहना पड़ा हो, लेकिन भारत को किसी की जरूरत नहीं थी." उन्होंने  यह भी जोड़ा कि अमेरिका ने पाकिस्तान से क्या कहा, यह तो वही जानें, लेकिन अगर पाकिस्तान मानता है कि वो अमेरिका की वजह से रुका, तो उनके लिए शुभकामनाएं!

और पढ़ें