Begin typing your search...

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने पार्टी से जताया विरोध,... ... Aaj ki Taaza Khabar: कोलकाता गैंगरेप केस में TMC नेता का विवादित बयान, वो वहां गई ही क्यों? पढ़ें 28 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-28 16:02:32

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने पार्टी से जताया विरोध, X पर जाहिर की नाराजगी

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने अपनी ही पार्टी के आधिकारिक बयान से असहमति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर तीखी प्रतिक्रिया दी और सवाल उठाया कि क्या पार्टी परोक्ष रूप से उन नेताओं का समर्थन कर रही है जो अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं? कल्याण बनर्जी ने लिखा,  "मैं तृणमूल कांग्रेस द्वारा X पर किए गए पोस्ट से पूरी तरह असहमत हूं. क्या वे अप्रत्यक्ष रूप से उन नेताओं का समर्थन कर रहे हैं जो इन अपराधियों को बचा रहे हैं? केवल शैक्षणिक बयानबाज़ी से कोई बदलाव नहीं आएगा जब तक उन नेताओं पर सीधा कार्रवाई नहीं होती जो वास्तव में जिम्मेदार हैं. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि कुछ ऐसे नेता, जो 2011 के बाद उभरे, खुद ऐसे अपराधों में सवालों के घेरे में हैं. मैं खुद को उन सभी लोगों से अलग करता हूं जो इन अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं या उन्हें बचा रहे हैं."

कल्याण बनर्जी ने अपने बयान के अंत में यह भी जोड़ा, "मेरे विचारों और बयानों की मंशा को समझने के लिए एक नैतिक और बौद्धिक स्तर की जरूरत है, जो दुर्भाग्यवश, कई लोगों में नहीं दिख रही." यह बयान ऐसे समय में आया है, जब TMC नेतृत्व पर पार्टी के भीतर अपराध और नैतिकता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कल्याण बनर्जी के तीखे शब्द पार्टी के भीतर मतभेद और अंदरूनी दरार की ओर इशारा करते हैं.

और पढ़ें