Begin typing your search...

52,000 फीट से अंधेरे में सटीक हमला, ईरान की... ... Aaj Ki Taaza Khabar News Update: "परमाणु हथियारों पर ट्रिलियन डॉलर खर्च कर भी नाकाम रहा ईरान, अब..."; ट्रंप का बड़ा दावा; 27 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-27 18:01:58

52,000 फीट से अंधेरे में सटीक हमला, ईरान की कंक्रीट भी नहीं बची: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हाल ही में हुई सैन्य कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "अब ईरान बातचीत करना चाहता है. उनके खतरनाक परमाणु ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है... और अब यह साबित हो चुका है. हमला इतनी सटीकता से किया गया कि वह बिल्कुल लक्ष्य पर जाकर लगा, जिसे हम ‘फ्रिज का दरवाजा’ कहते हैं- यानी बेहद छोटा और सटीक निशाना. यह हमला 52,000 फीट की ऊंचाई से, रात के अंधेरे में, बिना चांदनी के किया गया, जहां कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था- फिर भी निशाना चूका नहीं."

ट्रंप ने आगे कहा, "दुनिया में सिर्फ हम ही ऐसे हैं जो इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं. हमने उनके दो अन्य परमाणु ठिकानों को भी निशाना बनाकर पूरी तरह खत्म कर दिया है."  उन्होंने ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर संदेह जताते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि ईरान अब जल्द ही परमाणु कार्यक्रम की ओर लौटेगा. उन्होंने इस पर एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च किया, लेकिन उसे पूरी तरह कामयाब नहीं कर सके."  उन्होंने ठिकानों की संरचना को लेकर भी जानकारी दी: "वहां से कुछ भी नहीं हटाया गया था। इस तरह के भारी परमाणु सामग्री को संभालना बहुत खतरनाक होता है. ईरानी ठिकानों को मजबूत करने के लिए उन्होंने वहां कंक्रीट डलवाई थी और मिस्त्री भी लगे थे, लेकिन वह भी पूरी तरह नष्ट कर दी गई. कंक्रीट को सूखने का भी मौका नहीं मिला. अब वह सब कुछ करोड़ों टन चट्टानों के नीचे दब चुका है."

और पढ़ें