Begin typing your search...
ईरान-इज़राइल संकट: अब तक 4415 भारतीय नागरिकों की... ... Aaj Ki Taaza Khabar News Update: "परमाणु हथियारों पर ट्रिलियन डॉलर खर्च कर भी नाकाम रहा ईरान, अब..."; ट्रंप का बड़ा दावा; 27 जून की बड़ी खबरें
ईरान-इज़राइल संकट: अब तक 4415 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी, वायुसेना के C-17 विमान भी भेजे गए
ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 4,415 भारतीय नागरिकों को विशेष निकासी उड़ानों के जरिए सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें 3,597 नागरिक ईरान से और 818 नागरिक इज़राइल से निकाले गए. इन 19 विशेष उड़ानों में भारतीय वायुसेना के 3 C-17 विमान भी शामिल थे. ईरान से निकाले गए लोगों में 14 ओसीआई कार्डधारक, 9 नेपाली नागरिक, 4 श्रीलंकाई नागरिक और एक भारतीय नागरिक की ईरानी पत्नी भी शामिल हैं. निकाले गए भारतीयों में 1,500 से अधिक महिलाएं और 500 बच्चे भी शामिल हैं.