Begin typing your search...

रेलवे बना आत्मनिर्भर भारत की रीढ़, पंबन से चिनाब... ... Aaj ki Taaza Khabar News Update:रेलवे बना आत्मनिर्भर भारत की रीढ़, पंबन से चिनाब तक बदले इंफ्रास्ट्रक्चर के मायने- तमिलनाडु से बोले पीएम मोदी; 26 जुलाई की बड़ी खबरें

Published on: 2025-07-26 15:41:22

रेलवे बना आत्मनिर्भर भारत की रीढ़, पंबन से चिनाब तक बदले भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के मायने: PM मोदी 

तमिलनाडु के थूथुकुडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी सरकार रेलवे को औद्योगिक विकास और आत्मनिर्भर भारत की जीवनरेखा मानती है. पिछले 11 वर्षों में रेलवे ढांचे में व्यापक आधुनिकीकरण हुआ है और तमिलनाडु इसमें एक प्रमुख केंद्र रहा है. देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेल ब्रिज, पंबन ब्रिज,तमिलनाडु में ही बना है. पूरे देश में भव्य और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का एक बड़ा अभियान चल रहा है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज का उद्घाटन हुआ है, जो एक इंजीनियरिंग चमत्कार है और इसने पहली बार जम्मू को रेलमार्ग से श्रीनगर से जोड़ा है."

और पढ़ें