Begin typing your search...
2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य एकजुट... ... Aaj ki Taaza Khabar News Updates: बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने तेजस्वी को बताया दोहरी मानसिकता का, कहा - सत्ता से बाहर होते ही याद आती है जनता, 24 May की बड़ी खबरें
2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य एकजुट होकर हासिल करें: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए 2047 तक भारत को पूरी तरह विकसित बनाना. इसके लिए हर राज्य, हर शहर, हर नगर पालिका और हर गांव को विकसित करने पर फोकस करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि जब हम ऐसी नीतियां बनाएंगे जो आम नागरिकों की जिंदगी में वास्तविक बदलाव लाएंगी, तभी वह बदलाव मजबूत होकर एक सामाजिक आंदोलन बन पाएगा.
प्रधानमंत्री ने महिलाओं को कार्यबल में शामिल करने पर भी जोर दिया और कहा कि महिलाओं के सम्मानजनक समावेश के लिए उचित कानून और नीतियां बनानी होंगी. उन्होंने कहा कि हमें 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए टीम के रूप में मिलकर काम करना होगा ताकि एक समावेशी और समृद्ध भारत का निर्माण हो सके.