Begin typing your search...
भारत के गोल्डन बॉय नीरज ने फिर किया कमाल ओलंपिक... ... Aaj ki Taaza Khabar: नीरज चोपड़ा ने फिर उड़ाया भाला! Ostrava Golden Spike में 85.29m के थ्रो से मारा गोल्ड, पढ़ें 24 जून की बड़ी खबरें
भारत के गोल्डन बॉय नीरज ने फिर किया कमाल
ओलंपिक में दो बार मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में अपने डेब्यू पर गोल्ड मेडल जीत लिया. 24 जून को हुए इस वर्ल्ड एथलेटिक्स टूर इवेंट में नीरज ने 85.97 मीटर भाला फेंककर टॉप स्थान हासिल किया. हालांकि वे अपने पर्सनल बेस्ट 90.23 मीटर से पीछे रहे, फिर भी उन्होंने बाकी खिलाड़ियों पर साफ बढ़त बनाई. जर्मनी के जूलियन वेबर की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के डू स्मिथ ने 84.12 मीटर के साथ सिल्वर और एंडरसन पीटर्स ने 83.63 मीटर के साथ ब्रॉन्ज जीता. नीरज ने चार वैध थ्रो फेंके जो सभी 80 मीटर से अधिक थे, जबकि अंतिम प्रयास में उन्होंने जानबूझकर ओवरस्टेप किया.