Begin typing your search...

ईरानी राष्ट्रपति का बयान: "इज़रायल ने शांति बनाई... ... Aaj ki Taaza Khabar: नीरज चोपड़ा ने फिर उड़ाया भाला! Ostrava Golden Spike में 85.29m के थ्रो से मारा गोल्ड, पढ़ें 24 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-24 13:53:22

ईरानी राष्ट्रपति का बयान: "इज़रायल ने शांति बनाई तो हम भी मानेंगे"

ईरान के राष्ट्रपति मासूद पज़ेश्कियन ने मंगलवार को कहा कि तेहरान संघर्षविराम का पूरी तरह पालन करेगा, लेकिन केवल उसी स्थिति में जब इज़रायल भी इसे मानेगा. यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच कुछ ही घंटों पहले अमेरिका की मध्यस्थता से संघर्षविराम लागू हुआ है, लेकिन इसके तुरंत बाद ही कथित मिसाइल हमले और सैन्य जवाबी कार्रवाई के दावे सामने आए. पज़ेश्कियन के इस बयान से साफ है कि ईरान फिलहाल हालात को नियंत्रित करने के पक्ष में है, लेकिन इज़रायल की किसी भी आक्रामकता का जवाब देने की चेतावनी अभी बरकरार है.

और पढ़ें