Begin typing your search...
आपातकाल को भुलाना देश के लिए घातक : अमित शाह ने... ... Aaj ki Taaza Khabar: नीरज चोपड़ा ने फिर उड़ाया भाला! Ostrava Golden Spike में 85.29m के थ्रो से मारा गोल्ड, पढ़ें 24 जून की बड़ी खबरें
आपातकाल को भुलाना देश के लिए घातक : अमित शाह ने 'आपातकाल के 50 साल' कार्यक्रम में दी चेतावनी
दिल्ली में 'आपातकाल के 50 साल' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जब किसी राष्ट्रीय घटना के 50 वर्ष पूरे होते हैं, तो उसकी यादें धीरे-धीरे धुंधली होने लगती हैं. लेकिन आपातकाल जैसी घटना को भुलाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है." उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को यह समझना जरूरी है कि कैसे 1975 में लोकतंत्र को कुचला गया था. यह इतिहास को याद रखने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी है.