अपने ही कृषि मंत्री से क्यों नाराज दिखे महाराष्ट्र... ... Aaj ki Taaza Khabar: हज के कुप्रबंधन पर चुप्पी, महाकुंभ को बदनाम :CM योगी, पढ़ें 24 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें
अपने ही कृषि मंत्री से क्यों नाराज दिखे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस?

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस अपने ही मंत्री पर नाराज होते दिखे. पीएस और ओएसडी की नियुक्ति को लेकर बवाल मचा हुआ है. राज्य के कृषि मंत्री और राकांपा नेता माणिकराव कोकाटे ने कहा कि चूंकि हमारे निजी सचिव और ओएसडी का निर्णय भी मुख्यमंत्री ले रहे हैं, इसलिए हमारे हाथ में कुछ नहीं बचा है.
अब इसे लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'माणिकराव कोकाटे को शायद यह नहीं पता कि PS और OSD की नियुक्ति का अधिकार मुख्यमंत्री के पास है. मंत्री उनका प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजते हैं। मुख्यमंत्री उस पर अंतिम फैसला लेते हैं. यह कोई नई बात नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कैबिनेट में साफ कहा था कि आप जो नाम भेजना चाहते हैं भेज सकते हैं, लेकिन जिनका नाम फिक्सर के तौर पर गलत कामों में शामिल है, मैं उन्हें मंजूरी नहीं दूंगा. अब तक मुझे 125 नाम मिले हैं, जिनमें से मैंने 109 को मंजूरी दे दी है. मैंने बाकी नामों को मंजूरी नहीं दी है, क्योंकि उनमें से कुछ के खिलाफ आरोप हैं. मंत्रालय में उनके बारे में धारणा है कि वे फिक्सर हैं. भले ही कोई नाराज हो, लेकिन मैं ऐसे लोगों को मंजूरी नहीं दूंगा.'