Begin typing your search...
ईडी की गिरफ्त में रहे सपा नेता विनय शंकर तिवारी को... ... Aaj ki Taaza Khabar News Updates: 'भारत-पाकिस्तान के बीच बात सिर्फ दोतरफा होगी, किसी तीसरे पक्ष की ज़रूरत नहीं', 22 मई की बड़ी खबरें
ईडी की गिरफ्त में रहे सपा नेता विनय शंकर तिवारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय शंकर तिवारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने बैंक लोन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार तिवारी को जमानत दे दी है. बीते 7 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था. तिवारी के साथ ही अजित पांडे नामक व्यक्ति को भी इस केस में हिरासत में लिया गया था.
गिरफ्तारी के बाद से तिवारी न्यायिक हिरासत में थे और उनके वकीलों ने अदालत में उनकी नियमित जमानत याचिका दायर की थी. सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत मंजूर कर ली. इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल बनी हुई है, क्योंकि यह गिरफ्तारी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुई थी, जिसे विपक्ष ने 'राजनीतिक बदले की कार्रवाई' बताया था.