सबूतों की राजनीति छोड़ो, सेना का सम्मान करो: मनोज... ... Aaj ki Taaza Khabar News Updates: 'भारत-पाकिस्तान के बीच बात सिर्फ दोतरफा होगी, किसी तीसरे पक्ष की ज़रूरत नहीं', 22 मई की बड़ी खबरें
सबूतों की राजनीति छोड़ो, सेना का सम्मान करो: मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर देश की सेना को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार सबूत मांगती है, ठीक उसी तरह जैसे पाकिस्तान की सरकार और उसके समर्थक करते हैं. तिवारी ने कहा कि इस बार तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद यह स्वीकार किया कि नूर खान एयरबेस पर हमला हुआ और उसका भारी नुकसान हुआ, फिर भी कांग्रेस सवाल उठा रही है.
मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना की बहादुरी पर सवाल उठाना न केवल राष्ट्रविरोधी मानसिकता को दर्शाता है, बल्कि यह शहीदों के बलिदान का भी अपमान है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि देश की जनता कांग्रेस की इस सोच को कभी माफ नहीं करेगी. तिवारी ने विपक्ष से अपील की कि वह राजनीति में राष्ट्रहित और सुरक्षा बलों के सम्मान को प्राथमिकता दे, न कि बार-बार प्रमाण मांगकर सेना के मनोबल को गिराने का काम करे.