'यह राजनीति नहीं, एक भारतीय होने का गौरव है':... ... Aaj ki Taaza Khabar News: पटना के NMCH अस्पताल में चूहे ने कुतरा मरीज का पैर, तेजस्वी बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था रसातल में, 20 मई की बड़ी खबरें
'यह राजनीति नहीं, एक भारतीय होने का गौरव है': ऑपरेशन सिंदूर डेलीगेशन पर बोलीं सुप्रिया सुले

एनसीपी-शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतरराष्ट्रीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पहल किसी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा नहीं है, बल्कि एकजुट भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ साझा संदेश है. उन्होंने कहा, "हम दो समूहों में यात्रा कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय और जयशंकर जी की आभारी हूं. यह राजनीति नहीं है, हम गौरवान्वित भारतीय हैं जो आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लेकर जा रहे हैं."
सुले ने कहा कि भारत हमेशा से शांति, सौहार्द और खुशहाली का पक्षधर रहा है और यह वही संदेश है जिसे यह प्रतिनिधिमंडल दुनिया के सामने रखेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिनिधिमंडल में किसी भी दल के बीच कोई मतभेद नहीं है. “सभी लोग आपस में संवाद कर रहे हैं. इसमें कोई राजनीति नहीं है. हम सब एकजुट होकर एक ही संदेश दे रहे हैं. भारत आतंकवाद का सख्त विरोध करता है और पूरी दुनिया में शांति चाहता है.”